Special Programming Language
C, C++, HTML, Visual Baisc, Visual Studeo, Xamrin, NEST, Flsh and many more...
Other OS Training
Class 10th, Intermediate, Graduation, M.A. (Master of Art)
BSEB, NCERT, Any University, Mock Test
Click Here
Previous
Next

Welcome to my Blog

By clicking on the link given below, you can read the notes of computer specific software, that too absolutely free

Adobe Photoshop ke Notes in Hindi

Corel Draw Hindi Notes 12

Adobe Page Maker 7.0  ke Notes in Hindi

Tally Notes in Hindi Full

Fundamental CCC Mock Test

Computer Fundamental Hindi Book

Ms Paint/Paint brush kya hai

BIIT is a professional computer learning organization. It offers two types of courses. One, it has been specially prepared by this institution itself, through which today’s youth can get employment in any area of their choice by taking a good computer course such as ADCA, PGDCA, DCA, Tally DTP, Special Programming Such as C, C ++, Java, Python, Visual Basic etc. can also do special training. Also you can learn how to design web pages and develop mobile applications. 

And both these courses are CCC and O Level, National Institute of Electronics and Information Technology of the Government of India i.e. Nielit whose old and very popular name is Doeacc Society. Through this, only CCC and O Level courses are prepared by BIIT and its certificate is provided by the Nielit / Doeacc Society of the Government of India for any government job, whether it is the State Government or the Government of India. It is required in both. Its certificate is recognized by the international label.

One time admission life time education. Free with ADCA,PGDCA

O Level – इस कोर्स को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) पूर्व में प्रचलित नाम DOEACC द्वारा के द्वारा ही डिजाइन किया गया है। इस कोर्स को सभी सरकारी नौकरियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। कोर्स को करने के लिए इंटर पास होना आवश्यक है। इस कोर्स के निम्न फायदे हैं सबसे पहले तो इस कोर्स को करने से राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। इस आवेदन में हम A ग्रेड और B ग्रेड की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि CCC के द्वारा सिर्फ C और D ग्रेड के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस कोर्स की मान्यता किसी विश्वविद्यालय द्वारा कराए जाने वाले कंप्यूटर साइंस यानी BCA-MCA के बराबर होता है। इस प्रकार अगर यह देखा जाए कि, अगर कोई छात्र BCA-MCA करना चाहता है तो उसे लाखों रुपए खर्च करने में मजबूर होना पड़ता है। लेकिन इस कोर्स को अगर किया जाए तो इस कोर्स की अवधि मात्र 1 वर्ष की होती है और इसे इसे बहुत ही कम खर्चे में किया जा सकता है।

CCC (Course on Computer Concepts) इस कोर्स को भी राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) पूर्व में प्रचलित नाम DOEACC द्वारा के द्वारा ही डिजाइन किया गया है। NIELIT द्वारा संचालित डिजिटल साक्षरता पाठ्यक्रम के अंतर्गत ECC, CCC+, BCC आदि अन्य कोर्सेज भी कराई जाती है CCC कोर्स ऑन कंप्यूटर कंसेप्ट। कंप्यूटर अवधारणा पर पाठ्यक्रम कोर्स तैयार करने का उद्देश्य जनसाधारण को सामान्य सूचना प्रौद्योगिकी तथा कंप्यूटर से अवगत कराना है जिससे दिन प्रतिदिन के कार्यों में वह डिजिटल साक्षरता का उपयोग कर सकें। सीसीसी कोर्स को विभिन्न सरकारी नौकरी में अनिवार्य कर दिया गया है। वर्तमान में निकलने वाली सरकारी नौकरी जहां डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता है, मैं आवेदन करने के लिए सीसीसी होना आवश्यक है।

Share on facebook
Share on google
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on telegram
Share on print
One time admission life time education. Free with ADCA,PGDCA
error: Content is protected !!