
PGDCA (Post Graduate Diploma in Computer Application) Course. इस कोर्स की तैयारी लगभग देश के सभी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में कराए जाते हैं। जबकि इस के पाठ्यक्रम में बीआईआईटी के तरफ से कुछ बुनियादी परिवर्तन किये गए है। इस कोर्स को इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है जैसे अगर कोई छात्र बीसीए करना चाहता है तो इस के बदले बीसीए ना करके पीजीडीसीए कर सकता है क्योंकि बीसीए के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी प्रोग्राम, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, प्रोग्रम्मिंग्स, मोबाइल एप्प डेवलपमेंट आदि सभी पीजीडीसीए में शामिल किए गए हैं साथ ही डीटीपी के सभी प्रोग्राम, एकाउंटिंग, टैली भी जोड़े गए है। अगर हम स्पष्ट कहे तो आप हमारे यहाँ पीजीडीसीए कर के प्रोग्रामिंग के साथ-साथ अन्य यूटिलिटी सॉफ्टवेर का भी आनंद ले सकते है। इस कोर्स को हमारे यहाँ 2 साल तक निर्धारित की गई है।साथ ही इस कोर्स के साथ हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग भी कर सकते है जो की इस कोर्स के साथ बिलकुल फ्री है। इस कोर्स को बीसीए से भी बहुत कम शुल्क में किया जा सकता है। शुल्क की जानकारी के लिए आप हमसे कांटेक्ट अस में दिए हुए नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।
इस कोर्स के अंतर्गत निम्न प्रोग्राम सिखाए जाते है जिसकी सूची इस प्रकार है.
- आई टी फंडामेंटल
- विंडोज Xp,7,8,10
- एम एस डॉस
- उबन्तु (लिनक्स)
- लिब्रे ऑफिस
- एम एस ऑफिस (वर्ड,एक्सेल,पावर पॉइंट)
- पेज मेकर
- कोरेल ड्रा
- फोटोशॉप
- एकाउंटिंग
- टैली
- विसुअल बेसिक
- सी
- सी ++
- एंड्राइड स्टूडियो
- फ़ॉक्सप्रो/जावा (दोनों में से कोई एक अपने पसंद के अनुसार)
- नेस्ट
- इंटरनेट
- बेसिक हार्डवेयर ट्रेनिंग (निः शुल्क)