
ADCA (Advance Diploma in Computer Application) Course इसकी अवधि 1 वर्ष का होता है। लंबे अरसे से यह कोर्स काफी प्रचलित रहा है, इसे आज भी इस देश के युवा वर्ग काफी ज्यादा पसंद करते है। अब तक इस कोर्स के द्वारा भारत के लाखों स्टूडेंट्स प्राइवेट सेक्टर में अपना भविष्य बना चुके हैं। यह कोर्स बेसिक जानकारी के साथ-साथ आफिस, प्रोग्रामिंग, डेस्कटॉप पब्लिशिंग, टैली आदि का एक मिलाजुला हुआ बहुत ही शानदार और भविष्य बनाने वाला एक कंप्यूटर कोर्स है। साथ ही इस कोर्स के साथ हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग भी कर सकते है जो की इस कोर्स के साथ बिलकुल फ्री है।शुल्क की जानकारी के लिए आप हमसे कांटेक्ट अस में दिए हुए नंबर पर कॉल करके ले सकते है।
इस कोर्स के अंतर्गत निम्न प्रोग्राम सिखाए जाते है जिसकी सूची इस प्रकार है –
- आई टी फंडामेंटल
- विंडोज Xp,7,8,10
- एम एस डॉस
- एम एस ऑफिस (वर्ड,एक्सेल,पावर पॉइंट)
- पेज मेकर
- कोरेल ड्रा
- फोटोशॉप
- एकाउंटिंग
- टैली
- विसुअल बेसिक
- फ़ॉक्सप्रो/जावा (दोनों में से कोई एक अपने पसंद के अनुसार)
- नेस्ट
- इंटरनेट
- बेसिक हार्डवेयर ट्रेनिंग (निः शुल्क)
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on print
Share on whatsapp