What is C++

सी प्लस प्लस क्या है

C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जिसके अंतर्गत सॉफ्टवेयर को डेवेलोप करना होता है C++, C Language का एक अपडेट वर्जन होता है या ये कहें की C से बड़ा होता है अगर कोई व्यक्ति है जो C++ सीखना चाहता है तो इसे और आसान बनाने के लिए अगर वह व्यक्ति पहले C Programming को सिख लेता है तो C ++ और भी आसान हो जाता है अब हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर C ++ के द्वारा क्या होता है। अधिकांशतः C ++ प्रोग्राम का इस्तेमाल ऐसे हार्डवेयर के लिए सॉफ्टवेयर बनाने की आवश्यकता पड़ती है जिस सॉफ्टवेयर के द्वारा हार्डवेयर को कंट्रोल किया जा सके या यूं कहें की यह बिल्कुल एक हार्डवेयर मशीन को एक प्रयोगकर्ता के लिए इस प्रकार से तैयार करना होता है जिससे एक मशीन और इंसान एक दूसरे को समझ सके. आम भाषा में कहा जाए तो C ++ एक ऐसा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होता है जो इन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मशीन को इंसान के समझने योग्य तैयार करता है. आजकल देखा जाए तो C और C ++, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने का एक प्राथमिक स्टेप माना जा सकता है क्योंकि बड़े प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने से पहले जैसे Java, C# (C Sharp), Android Studio जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने से पहले या प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए सबसे पहले कोडिंग के तौर पर C और C ++ को सीखा जाए तो सबसे बेहतर माना जाता है, हालांकि इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ज्यादातर संस्थान, यूनिवर्सिटीज आदि में सिखाया जा रहा है जो कोडिंग स्किल्स को डिवेलप करने के लिए काफी बेहतरीन होता है.

error: Content is protected !!