CCC

कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स यानि “कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम”. भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान “NIELIT” जिसका पुराना Doeacc सोसाइटी “Department of Electronics and Accreditation of Computer Classes” है. जिसके द्वारा कंप्यूटर का एक ऐसा सर्टिफ़िकेट प्रदान किया जाता है जिसका इस्तेमाल किसी भी तरह के सरकारी नौकरी चाहे वह राज्य सरकार की हो या भारत सरकार की हो उसमे कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली में इस सर्टिफ़िकेट का इस्तेमाल करना अनिवार्य है, यानी इस सर्टिफ़िकेट के बिना कंप्यूटर ऑपरेटर पर आधारित कोई भी सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं किया जा सकता है. इस कोर्स की तैयारी BIIT कंप्यूटर इंस्टिट्यूट तरफ से तैयारी कराई जाती है। इसका एग्जाम भारत सरकार के NIELIT डिपार्टमेंट के द्वारा लिया जाता है। इस कोर्स के अंतर्गत बेसिक कंप्यूटर की जानकारी प्रदान की जाती है जैसे कंप्यूटर फंडामेंटल, ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत माइक्रोसॉफ्ट विंड़ोज़, डॉस, उबन्तु, लिब्रे ऑफ़िस, माइक्रोसॉफ्ट ऑफ़िस, बेसिक फ़ाइनेंशियल सर्विस। इस कोर्स की अवधि कम से कम तीन माह या अधिक से अधिक चार माह की होती है इस कोर्स को जो छात्र/छात्राएँ मेट्रिक पास कर चुके है वही छात्र किसका एग्जाम दे सकता है एग्जाम के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होता है इसके साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो एक सिग्नेचर और अंगूठे के निशान और आधार कार्ड की जानकारी अपलोड करना अनिवार्य होता है इसके ठीक एक से डेढ़ महीने बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है हालांकि ट्रिपल सी की परीक्षा नीलीट द्वारा हर माह आयोजित कराई जाती है. इसका ऑनलाइन एग्जामिनेशन फी 590 रूपए है, आप अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए हुए “निएलिट ऑफिसियल” के लिंक पर क्लीक कर सकते है. ऑनलाइन अप्लाई, रिजल्ट, अन्य कोर्सेज की जानकारी आदि के लिए आप ऊपर दिए हुए “अप्लाई/रिजल्ट” के लिंक पर भी क्लिक कर सकते है.

error: Content is protected !!