Convert to Bitmap :- Corel draw के इस कमांड के प्रयोग से किसी भी Color image को Black and White, Gray Scale, 16 Bit, 32 Bit आदि में Convert कर सकते है.

Edit Bitmap :- Corel draw के इस कमांड के प्रयोग से Photoshop की तरह किसी Bitmap Image या Photo में विभिन्न प्रकार की परिवर्तन तथा उन पर अनेको क्रियाएँ कर सकते है जैसे:-उनके रंगों में परिवर्तन करना आदि. इसके लिए Corel Program का ही एक Corel photo paint आपके Computer में Installed होना जरुरी है.

Crop Bitmap :- Corel draw के इस कमांड के प्रयोग से किसी Bitmap Image या Photo को काटने के लिए किया जाता है.

Trace Bitmap :- Corel draw के इस कमांड के प्रयोग से किसी Image का Trace Bitmap तैयार करते है यानि हम किसी Image का Sketch या लाइनों पर आधारित Image तैयार कर सकते है.

Mode :- Corel draw के इस कमांड के प्रयोग से किसी Bitmap image को Black and White, Grey scale, 8 Bit color, 16 Bit color, 32 Bit color, CYMK के RGB आदि रंगों में Convert कर सकते है.

Bitmap Color Mask :- Corel draw के इस कमांड के प्रयोग से Bitmap Image के किसी स्थान के रंगों में परिवर्तन कर सकते है.

3D Effect, Art strokes, Blur, Camera, Color Transform, Contour etc :- Corel draw के इस सभी विकल्पों के प्रयोग से प्रायः किसी Bitmap image पर रंगों, विशेष प्रभाव, विशेष बदलाव आदि का कार्य कर सकते है| इसमे हरेक Option में प्रभावों के प्रकार तथा उनके प्रभावों के परिवर्तन के लिए दिए रहते है| जिनको आगे पिछे Move करके प्रभावों में परिवर्तन करते है| तथा Ok click करते है| इनमे दिए हुए Preview button पर Click करके प्रभाव को लागु करने से पहले ही होने वाले प्रभावो को देख सकते है.

error: Content is protected !!