
भारतवर्ष में कंप्यूटर का इस्तेमाल डीटीपी के क्षेत्र में काफी ज्यादा होता है. डीटीपी बहुत ही कम समय में अच्छी जानकारी के साथ-साथ रोजगार प्रदान करने में काफी प्रचलित प्रोग्राम माना जाता है. इस कोर्स के अंतर्गत है छपाई से संबंधित ब्लैक एंड वाइट और कलर पर आधारित विभिन्न प्रकार के छपाई से संबंधित डिजाइन, पोस्टर्स, न्यूज़पेपर पत्र और पत्रिकाएं तैयार किए जा सकते हैं. साथ ही साथ किसी संस्था के लिए लोगो, 3D डिजाइन, बैकग्राउंड, फिल्म का पोस्टर, बैनर टेक्चर आदि अनेक कार्य सीख सकते हैं. इस कोर्स के अंतर्गत निम्न प्रोग्राम सिखाए जाते है. शुल्क की जानकारी के लिए आप हमसे कांटेक्ट अस में दिए हुए नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
- आई टी फंडामेंटल
- विंडोज
- हिंदी टाइपिंग
- पेज मेकर
- कोरेल ड्रा
- फोटोशॉप
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on print
Share on whatsapp