

↵पेजमेकर में Hyphen का प्रयोग किया जा सकता है. Hyphen जो पैराग्राफ के अंत में दो शब्दों को आपस में जोड़ने का कार्य करता है. इस कार्य को करने से पहले टाइप किये जा रहे पैराग्राफ को Justify में टाइप करना जरुरी होता है. इस कार्य के लिए Type menu से Hyphenation आदेश देते है.
Type >> Hyphenation↵
इस आदेश के प्रयोग से टेक्स्ट में Hyphen लगाने के लिए किया जाता है. टेक्स्ट में हाइफन Hyphen का प्रयोग करना है या नही , इसका चुनाव यहाँ से कर सकते है.
टेक्स्ट या आब्जेक्ट की प्रतिलिपि तैयार करना :- पेजमेकर में किसी टेक्स्ट या आब्जेक्ट की प्रतिलिपि तैयार किया जा सकता है. इसे करने के लिए सबसे पहले टेक्स्ट या आब्जेकट को सलेक्ट कर लेने के बाद इस आदेश का प्रयोग किया जाता है.
Edit >> Paste Multiple↵
Paste क्लिप बोर्ड में कॉपी आजेक्ट को कितना बार पेस्ट करना है , इसमें वह सख्या डाला जाता है.
Horizontal Offset :- होरीजोंटल आफसेट में सामानातर पेस्टिंग के लिए इंचो में संख्या डाला जाता है.
Vertical Offset :- वर्टीकल आफसेट में उर्ध्वाकार पेंटिग के लिए इंचो में संख्या डाला जाता है.
टैब निधारित करना :- पेजमेकर में टैब लगाने की सुविधा बहुत सरल है, जिस पैराग्राफ में टैब लगाना होता है, सबसे पहले उसे सलेक्ट के लेते है ओर आदेश देते है.
Type >>Indents/Tab↵ (^i)
स्टाइल शीट का प्रयोग :- स्टाइल शीट का प्रयोग करके कम्पोजेंग के कार्य तेज गति से किया जा सकता है लेकिन इसका प्रयोग करने से पहले Style Sheet का निर्माण काम की आवश्यकता के अनुसार करना पड़ता है.
Type >>Define Styles (^B)
Style :- इस विंडो में उन स्टाइलो की सूचि होती है जो पहले से निधारित होती है.
New :- इस रेडियो बटन पर क्लिक करके बनाये जा रहे नये Style को निर्धारित करते है जिसका एक डायलग बाक्स खुलता है.
Name :- नेम बाक्स में स्टाइल का नाम निर्धारित करते है.
Based on :- इस ऑप्शन का प्रयोग निर्धारित किये जा रहे Style के लिए आधारभुत Style बनाने के लिए करते है इसका प्रयोग तभी किया जाता है जब पहले से कोई Style बना लिया गया हो.
Next Style :- इस आप्शन का प्रयोग निर्धारित किये जा रहे Style को आधार मानकर New Style के निमार्ण के लिए किया जाता है.
करेक्टर आन :- इस आप्शन का प्रयोग स्टाइल के लिए फोंट, आकार, ओर स्टाइल इत्यादि निर्धारित करने के लिए किया जाता है.
इस डायलाग बाक्स से हम टेक्स्ट पर करेक्टर स्पेशीफिकेशन के सभी विकल्प प्रयोग कर सकते है.
पैराग्राफ :- इस आप्शन का प्रयोग करके स्टाइल के लिए पैराग्राफ से निर्धारित क्रिया सपंन्न कर सकते है.
टैब :- इस आप्शन का प्रयोग स्टाइल के लिए टैब निर्धारित किया जाता है.
हाइफन आप्शन :- इस आप्शन का प्रयोग स्टाइल के लिए हाइफन का प्रयोग करने के लिए किया जाता है. इसमें हाइफन को ओन-ओफ किया जा सकता है.
जब इस आप्शनो का प्रयोग करके स्टाइल बना लेते है तो सभी डायलाग बाक्सो से बाहर आकर विंडो मिन्यू से Show Style आदेश देकर खोलते है जिसमे हम देखेगे की हमारे दुरा बनाया गया स्टाइल , स्टाइल लिस्ट में जुड़ गया है. पेज पर स्टाइल का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले कोई टेक्स्ट टाइप कर लेने के बाद उसे सलेक्ट कर लेते है तथा Style Sheet से निर्धारित किये गए नाम पर क्लिक करते है , जिससे टाइप किया हुआ टेक्स्ट उसी स्टाइल में बदल जाता है.