

टूलबॉक्स का परिचय : – टूलबॉक्स सामान्यत: किसी चित्रकार या कलाकार के समान औजार बॉक्स का कार्य करता है. टूलबाक्स पैलेट पेजमेकर की विंडो में स्वत: ही दिखाई देता है. यदि यह दिखाई नही दे रहा हो तो Windows मेनू में Show Tools से आदेश देकर खोला जा सकता है.
(Pointer Tool ) :- किसी पृष्ठ पर लगी हुई किसी प्रकार की वस्तु जैसे पाठ्य, लाईन, बॉक्स, चित्र, वृत, आदि को चुनने से पहले इस टूल को चुना जाता है तथा साथ ही किसी Object या Clip Art आकर में भी परिवर्तन कर सकते है.
(Text Tool ) :- इस टूल की सहायता से अपनी प्रकाशन में पाठ्य (टेक्स्ट) लिखने का कार्य करते है. इस टूल के द्वारा जब चाहें जहाँ चाहें माउस के द्वारा ड्रेग करके टेक्स्ट टाइप कर सकते है.
( Rotating Tool ) :- किसी चुनी हुई वस्तु को 0.01 के से 360 अंश तक घुमाने के लिए किया जाता है.
( Cropping Tool ) :- इस टूल के द्वारा हम किसी चित्र या फोटो के क्षेत्र छोटा कर सकते है.
( Line Tool ) :- इस टूल के द्वारा किसी भी अंश पर झुकी हुई सरल रेखाएं खींचने के लिए किया जाता है.
( Constrained Line Tool ) :- इस टूल का प्रयोग से उर्ध्वाकार और छैतिज रेखा खींचने के लिये किया जाता है.
( Rectangle Tool ) :- इस टूल का प्रयोग आयताकार तथा उर्ध्वाकार आकृतियाँ बनाने के लिए किया जाता है.
( Rectangle Frame Tool ) :- इस टूल के प्रयोग ऐसे आयताकार चौखोटे बनाने के लिए किया जाता है, जिसमें हम पाठ्य टाईप तथा चित्र आदि भी डाल सकते है.
( Ellipse Tool ) :- इस टूल का प्रयोग ओवल आकृतियाँ बनाने के लिए किया जाता है.
( Ellipse Frame Tool ) :- इस टूल के प्रयोग ऐसे दीर्घ वृताकार तथा वृताकार आकृतियाँ बनाने के लिए किया जाता है, जिसमें हम पाठ्य टाईप तथा चित्र आदि भी डाल सकतें हैं.
( Polygon Tool ) :- :- इस टूल के प्रयोग से बहुभुजाकार आकृतियाँ बनाने के लिए किया जाता है.
( Polygon Frame Tool ) :- :- इस टूल का प्रयोग ऐसे बहुभुजाकर घेरे बनाने के लिए किया जाता है जिसमें हम पाठ्य टाईप तथा चित्र आदि भी डाल सकतें हैं.
(Hand Tool) :- इस टूल के प्रयोग से प्रकाशन के किसी पृष्ठ को स्वतंत्र दिशा में मूव करने के लिए किया जाता है.
( Zoom Tool ) :- इस टूल के प्रयोग से प्रकाशन के किसी पृष्ठ बड़ा या छोटा कर के देखने के लिए किया जाता है.