Adobe Photoshop 7.0 Filter Menu in Hindi

फोटोशोप 7.0 का फ़िल्टर मेनू

Last Filter :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से अंतिम बार प्रयोग किए गए किसी Filter के प्रभाव को अनेकों बार लागु किया जा सकता है.

Extract :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से किसी Image पर ब्रश का प्रयोग करके उतनी जगह को पारदर्शी बना सकते है.

Liquify :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से किसी Image के स्थान पर तरलता समावेश करने के लिए किया जाता है. इस प्रकार किसी Image के स्थान को छोटा, बड़ा, टेढ़ा, मेढ़ा या उसे सीधा कर सकते है.

Pattern Maker :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से Pattern बनाने का काम किया जाता है.

5.Artist
6.Blur
7.Brush Stroke
8.Distord
:—Photoshop प्रोग्राम के अन्तर्गत ये सभी Filters होते हैं जिनका प्रयोग किसी Image पर विभिन्न प्रकार के प्रभावों को डालना होता है. किसी Filter के प्रभाव को Click करने के बाद वहाँ एक Dialoage Box खुलेगा जिसमें Sliders बने होंगे, इन Sliders के Handle को पकड़कर इधर—उधर घुमाकर उनके प्रभाव को देखा जा सकता है. Photoshop के Filter का प्रयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जाता है.
जैसे:—स्केच तैयार करना, गीले Brush का प्रभाव डालना, Blur का प्रभाव डालना, Leans flaer का प्रभाव डालना, Lighting Effect, Potraiture आदि.

error: Content is protected !!