All :— Photoshoo के इस कमांड के प्रयोग से एक साथ पुरे Image File को Selecte कर सकते है.
Deselect :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से Selecte किए गए Selection को हटा सकते है
Reselect :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से Deselect किए गए आकृति को पुनः Select कर सकते है
Inverse :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से Selection के क्षेत्र को कम या ज्यादा किया जा सकता है
Color range :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से Pick Tool के द्वारा एक रंग या एक प्रकार के Pixcelase के रंगो को Select करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Feather Selection :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से किसी Select किए गए Pixcelase के क्षेत्र को घटा–बढ़ा सकते है.
Modify :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से बनाए गए Selectoin में सुधार या परीवर्तन कर सकते है. इसमें प्रायः Border, Smooth, Expand, Contract आदि विकल्पों के द्वारा किया जाता है.
Grow :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से Selection क्षेत्र को बढ़ाने के लिए किया जाता है.
Similer :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से एक रंग के Pixels को दूर—दूर तक Select किया जाता है.
Transfrom Selection :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से Selecte किए गए Selection में Handle का इस्तेमाल करके हम उसके आकार में परिवर्तन कर सकते हैं, साथ हीं हम उसके स्थान में भी परिवर्तन कर सकते है.
Land Selection :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से बनाए गए किसी Selection को अपने Image पे लागु कर सकते है.
Save Selection :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से कोई Special Selection बनाकर उसे सुरक्षित कर सकते है.

