Proof Setup :— Photoshop के इस कमांड का प्रयोग ओफ्सेट मशीन द्वारा Printing करने के उद्देशय से किया जाता है. चुकी Offset मशीन में हर रंग के लिए अलग अलग प्लेट सेट करना होता है, और हर प्लेट अलग—अलग रंग के लिए होते है. यहां से हर प्लेट के लिए रंग सेट कर सकते है.
Proof Color :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से अलग—अलग रंगो के लिए Offset मशीन के लिए प्लेट को देखने के लिए किया जाता है.
Zoom in
Zoom out
Fill on screen
Actual Pixcelase
Print size :— इन सभी विकल्पों के प्रयोग से प्रायः Image file को छोटे—बड़े आकार में देखने के लिए किया जाता है.
Extract :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से File पर Greed lines का प्रयोग करने के लिए किया जाता है.
Show :— इनमें अनेक विकल्पों के माध्यम से अपने Image पेज़ पर उपरोक्त तत्वों को दर्शा सकते है.
जैसे—Selection edges, Path, Greed, Guides, Slice etc .
Rulers :— Photoshop के इस कमांड के प्रयोग से Rulers को काम के अनुसार खोल व बंद कर सकते है.
Lock Guides
Clear guides
New guides :— इन विकल्पों के प्रयोग से Guide Line को Lock Unlock कर सकते है. इसे हटा सकते हैं, तथा नए Guide का इस्तेमाल कर सकते है.
Lock slice
Unlock slice :— इनके द्वारा प्रायः Slice Selection को Lock कर सकते हैं, और Slice Selection को हटा सकते है.

